‘मेरी पत्नी का सिपाही से अवैध संबंध था, मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद शिकायत करने चौकी पहुंचा। वहां से सिपाही ने मुझे धक्के देकर भगा दिया। मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है।’ ये बातें हरदोई में रंजीत कुमार ने सुसाइड नोट में लिखकर फंदा लगा लिया। रंजीत पत्नी के अवैध संबंध से परेशान था। रविवार सुबह 4 बजे रंजीत का शव हरिहरपुर पुलिस चौकी से 70 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगे तो परिजनों ने रोक दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक ने मरने से पहले गुमटी की दीवार पर भी सिपाही का नाम लिखा था। रंजीत और उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। सिपाही को हिरासत में लिया गया है, उसने अवैध संबंध की बात कुबूल की है। उसे निलंबित कर दिया गया है। मामला हरिहरपुर गांव का है। तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए… हरिहरपुर निवासी रंजीत कुमार यादव (30) पुत्र सुरेश सिंह अपने गांव में पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करता था। घर में पत्नी रीता देवी और दो बेटियां प्रज्ञा (5) और सलोनी (3) हैं। रंजीत की 6 साल पहले शादी हुई थी। रंजीत के घर के पास में ही उसके दो और भाइयों का परिवार रहता है। रंजीत के परिजनों ने बताया- उसकी पत्नी रीता का हरिहरपुर चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार से अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी जब रंजीत को हुई। उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। इससे परेशान होकर वह उसने पत्नी से एसपी ऑफिस में शिकायत करने की बात कही। पत्नी से बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पति-पत्नी की फोन पर बातचीत का ऑडियो पति- मैं एसपी से तुम्हारी शिकायत करने जा रहा हूं। पत्नी- तुम घर में नहीं बताए आखिर क्या गलती हुई, शिकायत करने से क्या होगा। तुमने मुझे कभी पकड़ा है क्या। पति- हां मैंने अपनी आंखों से देखा है। पत्नी- शिकायत करके क्या नौकरी से निकलवाओगे पति- हां मैं शिकायत करूंगा। पत्नी- ठीक है, जाओ कर दो शिकायत। सुसाइड नोट में युवक ने सिपाही को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार रंजीत की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, रंजीत ने टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक को संबोधित करके लिखा है- 4 महीने पहले मेरी भैंस चौकी से लगभग 100 मीटर दूरी से चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी। मामले में मदद दिलाने के बहाने सिपाही शेष कुमार ने मेरी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुई। 26 जुलाई को मैंने अपनी पत्नी को शेष कुमार के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया। पुलिस चौकी पर सूचना दी। वहां से आए सिपाही ने रंजीत को धक्का देकर भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक से मौके की जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पत्नी बोली- हां मेरी बात होती थी
पत्नी से जब वहां मौजूद लोगों ने पूछा कि क्या मामला है, तो वह गुस्से में बोली- वही हुआ है, जो सुसाइड नोट में लिखा है, उसी कारण लटक गया है। जो आरोप लग रहे हैं वो सही हैं। इस पर रीता ने कह- हां सही हैं, मेरी उससे बात होती थी। उसने सिपाही के साथ अपने संबंध होने की बात भी स्वीकार की। वहीं, पिता सुरेश और भाई दीपू ने भी सिपाही पर बहू से अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं। एएसपी नृपेंद्र ने बताया, घटना की सूचन मिलने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिंक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तमाम आरोपों और पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। —————————- यह खबर भी पढ़ें सिरफिरा प्रेमी पुलिस से पूछता रहा- मरी या नहीं:मैनपुरी के मंदिर में B.Sc छात्रा को 4 गोलियां मारी थीं, 10 जवानों ने ब्लड दिया मैनपुरी में B.Sc छात्रा को गोली मारने वाला सिरफिरा हत्या के इरादे से ही मंदिर में आया था। शिव मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को चार गोलियां मारीं। उसके मरने के इंतजार में 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा। छात्रा दिव्यांशी का चचेरा भाई मंदिर पहुंचा तो उस पर भी तमंचा तान दिया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी राहुल मंदिर से भाग निकला। 3 घंटे बाद पुलिस ने राहुल को मुठभेड़ पकड़ा तो उसके चेहरे पर न तो खौफ था और न ही पछतावा। पैर में गोली लगने के बाद भी हंस रहा था। बार-बार पूछता रहा कि वो मरी कि नहीं। पढ़ें पूरी खबर…