हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) के वरिष्ठ नेता हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर और मंत्री अनिज विज की तारीफ की। वहीं, उन्होंने मौजूदा CM नायब सैनी के काम को कमजोर बताया। आगे उन्होंने कहा, ‘इनसे अच्छे तो मनोहर लाल मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को तो कंट्रोल कर रखा था। विज (अनिल विज) साहब होम मिनिस्टर थे तो हालात को खराब नहीं होने दिया। इन मुख्यमंत्री की पुलिस अधिकारियों पर नाम मात्र की पकड़ है।’ दुष्यंत चौटाला मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ JJP के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सिंगर राहुल फाजिलपुरिया भी रहे। पुलिस कमिश्नर से मिलकर दुष्यंत चौटाला ने फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले को जल्द ट्रेस आउट करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत बोले कि अगर दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से मुख्यमंत्री चल रहे हैं तो उनसे पूछना चाहिए। प्रदेश में हालात बिगड़ रहे हैं। उपराष्ट्रपति स्वस्थ हैं
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सेटबैक है पूरी स्टेट के लिए और देश के लिए। ऐसी घटना देश के अंदर हुई। हमने पहली बार देखा है ऐसा कि अचानक से उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने हेल्थ की बात कही है, लेकिन धीरे धीरे इस्तीफा देने की बात सामने आ जाएगी। मैं हफ्ता पहले उनसे मिलकर आया था, वे मुझे पूरी तरह से स्वस्थ दिखे थे। अचानक उनका इस्तीफा होना एक बड़ा सवाल है। लगातार धमकियां मिल रही हैं उन्होंने कहा कि लगातार थ्रेट बारी बारी से दी जा रही है। आज पुलिस कमिश्नर से मिलकर आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द से एसटीएफ और दूसरी टीमों के साथ मिलकर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग का केस सॉल्व किया जाए। जिस तरह से पहले राहुल को सिक्योरिटी दी गई थी, उसी तरह से दोबारा सिक्योरिटी दी जाए। सिक्योरिटी कवर नहीं दिया गया, इसी वजह से यह फायरिंग की गई। इसका मतलब है कि बदमाश रेकी कर रहे थे और उनका प्रयास जान से मारने का था। यह राहुल फाजिलपुरिया के साथ अकेली घटना नहीं है। इस तरह प्रदेश में निरंतर अनेक घटनाएं हो रही हैं। अन्य लोगों को भी धमकी दी जा रही है। हांसी में हमारे व्यापार सैल के रविंद्र सैनी को सरेआम उसके शोरूम में जाकर हमला किया गया।
जिस तरह की लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन इस समय प्रदेश में बनी है वह चिंताजनक है। मुझे उम्मीद है कि गुरुग्राम पुलिस फाजिलपुरिया के मामले को जल्द सुलझा लेगी। जिसमें साजिशकर्ता और फायरिंग करने वालों को पकड़ लेगी।