दुष्यंत बोले- गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में फेरबदल हो:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नौकरी की घोषणा करके गए, सीएम सैनी चुप थे

हिसार में आज (शुक्रवार को) जननायक जनता पार्टी (JJP) की जिला स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए। इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हालात बेहद खराब हैं और अब समय आ गया है कि गुजरात की तर्ज पर सरकार में व्यापक फेरबदल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश बदहाली की ओर जा रहा है। दुष्यंत ने सरकार की कार्यशैली पर कहा कि हरियाणा में सरकार नायब सैनी नहीं चला रहे हैं, बल्कि हर फैसले के लिए वो ऊपर से आदेश आने का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ऑफिसर संदीप लाठर की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब केंद्रीय मंत्री आकर नौकरी की घोषणा करते हैं और मुख्यमंत्री चुप रहते हैं, तो ये साफ हो जाता है कि “हरियाणा की असली सत्ता कहां से चल रही है।” दुष्यंत बोले- धान कम दामों में बिक रही दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम दामों पर धान खरीदी जा रही है और पिछले साल के नुकसान का मुआवजा भी अब तक नहीं मिला है। उन्होंने दावा किया कि हमने अपने कार्यकाल में 4 साल में बुढ़ापा पेंशन ₹1000 बढ़वाया था, जबकि BJP सरकार ने 2 साल बाद ₹200 की बढ़ोतरी कर पाई है। बुजुर्गों के सम्मान के मुद्दे पर भी दुष्यंत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरा। उन्होंने कहा कि सैनी साहब बुजुर्गों का सम्मान नहीं रख पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *