जींद में शादी का झांसा देकर महिला से रेप:सरपंच पर युवक का साथ देने का आरोप, परिवार ने रखने से मना किया

जींद की एक महिला के साथ चरखी दादरी के एक युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया। कुछ दिन तक उसे साथ रखा, जिसके बाद आरोपी, महिला को छोड़कर चला गया। आरोपी के गांव के सरपंच और परिवार के सदस्यों ने भी उसी का साथ दिया। महिला ने सरपंच समेत परिवार के 12 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। जुलाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चरखी दादरी के बोदकलां गांव निवासी अजय से उसका संपर्क हुआ था। अजय ने उसे शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ कई माह तक रेप किया। शादी के बाद गांव लेकर गया तो परिवार ने रखने से किया मना महिला ने बताया कि, जब उसने शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया तो आरोपी ने स्टांप पेपर पर लिखवा लिया और कहा कि उनकी शादी पक्की हो गई है। अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। आरोपी अजय उसे अपने साथ बोदकलां गांव में लेकर गया तो परिवार के लोगों ने उसे रखने से मना कर दिया। इस पर दोनों जुलाना आकर रहने लगे। एक दिन अजय किसी काम की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं आया। उसने सीएम विंडो पर शिकायत दी तो पुलिस ने अजय को बुलाया। उससे सफेद कागज पर अंगूठा लगवा लिया। अजय के परिवार के सदस्य सुनील, अमित, विकास, आकाश, अरूण, अमन, राहुल, सोमबीर, मोगली, महाकाल तथा गांव का अजीत सरपंच भी आरोपी के साथ हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया और रेप किया गया। बाकी लोगों ने आरोपी अजय का साथ दिया। जुलाना थाना पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *