हरियाणा में रविवार (27 जुलाई) को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का दूसरा दिन है। सुबह से ही विभिन्न जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की विभिन्न जिलों के बस स्टैंडों पर भारी भीड़ उमड़ी है। सोनीपत से पहली शिफ्ट के एग्जाम के लिए पहली रोडवेज बस 3 बजे परीक्षार्थियों को लेकर रवाना हुई। CET में शनिवार को पहले दिन 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। पहले दिन दोनों शिफ्टों में पेपर आसान रहा, इसको लेकर दूसरे दिन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी उत्साहित दिखे। हालांकि शनिवार को CET एग्जाम के दौरान 2 अभ्यार्थियों की मौत हो गई थी। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। देखें दूसरे दिन की CET परीक्षा से जुड़े PHOTOS…