दूसरे समुदाय के युवक ने किया रेप, किशोरी का सुसाइड:मुरादाबाद में 5 दिन पहले अगवा कर ले गया था, घर आते ही लटका मिला शव

मुरादाबाद एक 17 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। किशोरी का शव घर पर लटका मिला। किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक चांद ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। पुलिस ने चांद को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया था और उसके बयान दर्ज करने के बाद परिवार को सौंप दिया था। इसके बाद शनिवार को किशोरी की मां कहीं गई हुई थी। युवती ने घर पर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना नागफनी थाना इलाके की है। अब जानिए पूरा मामला…
थाना नागफनी के बंगलागांव चौकी क्षेत्र निवासी महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला ने 28 जून को नागफनी थाने में 17 वर्षीय बेटी को बहलाफुसला कर अगवा किए जाने का केस दर्ज कराया था। नागफनी पुलिस टीम ने इस मामले में डिलारी के गांव फरीदपुर हाजी निवासी चांद मोहम्मद को दो जुलाई को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके पास से बरामद कर लिया। पीड़िता ने बयान में रेप में होने की बात कही
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और उसका बयान लिया तो पीड़िता ने रेप की बात कही। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में रेप और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपी चांद मोहम्मद को दो जुलाई को ही जेल भेज दिया था।बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के बाद पुलिस ने पीड़िता को उसकी मां की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया था। इसके बाद परिजन किशोरी को अपने घर ले गए थे। जिसके बाद से पीड़िता घर पर थी। दुपट्टे से घर पर लगाई फांसी
शनिवार सुबह पीड़िता की मां किसी काम से घर से बाहर गई थी। करीब 9:30 बजे लौट कर आई तो कमरे में बेटी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी। महिला की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और किशोरी को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब से घर आई थी परेशान थी
पीड़िता की मां ने कहा- जब से मेरी बेटी घर आई है। तभी से परेशान थी। ज्यादा बात भी नहीं करती थी। घर के बाहर भी नहीं जाती थी। मैं काम से घर से बाहर गई थी। यहां वह घर पर अकेली थी। इसके बाद जब मैं लौटकर आई तो उसको शव लटकता मिला। मैं ये देखकर बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने आकर मुझे संभाला। पोस्टमॉर्टम में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि
एसएचओ नागफनी सुनील कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमॉर्टम में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई है। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया- पोस्टमॉर्टम में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर की पंखुड़ी को फ्री में पढ़ाएगा स्कूल:मां ने सपा से कहा- आपकी मदद नहीं चाहिए, योगी ने फीस माफी की बात कही थी गोरखपुर की 13 साल की पंखुड़ी सोमवार से स्कूल जाने लगेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह पखुंड़ी के पिता से बात की। उनसे बच्ची को लेकर स्कूल आने के लिए कहा। DIOS डॉ अमरकांत सिंह ने बताया- 7 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में पंखुड़ी का एडमिशन कराया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *