जालंधर शहर के श्रीदेवी तालाब मंदिर में चल रहे 150वें बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में शनिवार को पद्मश्री गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी सशक्त और भावनात्मक प्रस्तुति से सुरों की डेढ़ सदी पुरानी विरासत को आगे बढ़ाया। लोक गायकी और अर्धशास्त्रीय रागदारी पर मजबूत पकड़ रखने वाली मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मिट्टी की महक और लोक की आत्मा से जोड़ दिया। यह मंच मालिनी अवस्थी के लिए भावनात्मक भी रहा, क्योंकि इसी मंच पर कभी उनकी गुरु पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी ने अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुतियां दी थीं। मालिनी की प्रस्तुति को केवल गायन नहीं, बल्कि परंपरा, युवा पीढ़ी और दोआबा की सांस्कृतिक धड़कन को जोड़ने वाला जीवंत सेतु माना गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भी सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को संगीत का महाकुंभ बताते हुए कहा कि जिस महान कलाकार ने इस सम्मेलन में प्रस्तुति नहीं दी, समझिए उसने कुंभ स्नान नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर संगीत का कोई महाकुंभ है, तो वह बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन ही है, जहां भारतीय कला, संस्कृति और साहित्य का संगम देखने को मिलता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में जहां चारों ओर शोरगुल का संगीत सुनने को मिलता है, वहीं भविष्य की पीढ़ियों को शास्त्रीय संगीत से जोड़ना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने इस सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं को बड़ा मंच देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश में एक भारतीय नागरिक की हत्या के मुद्दे को गंभीर और संवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर केंद्र सरकार जल्द ही अपना पक्ष स्पष्ट करेगी। वहीं राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व में अब तक 95 चुनाव हार चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2026 तक कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में हार की सेंचुरी पूरी कर लेगी। मनरेगा योजना के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1989 में जवाहर रोजगार योजना, 1999 में जवाहर रोजगार समृद्धि योजना, 2001 में फूड फॉर वर्क और 2004 में नरेगा की शुरुआत की। उस समय कांग्रेस को महात्मा गांधी की याद नहीं आई, लेकिन आज भाजपा पर गांधी जी के नाम को लेकर टिप्पणी कर रही है।