देहरा में HRTC के पूर्व कर्मचारियों में आक्रोश:बोले- हमारी फाइलें शिमला में धूल फांक रही, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर बरसे

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की बैठक बुधवार को देहरा के रेहन बसेरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में 2016 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को फायदा न मिलने का मुद्दा गरमाया रहा। कर्मचारियों ने बताया कि पेंशन रिवाइज को लेकर जो फाइलें सालों से लंबित हैं, वे आज भी शिमला में धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य विभागों के पेंशनरों को फायदा दे रही है, लेकिन HRTC पेंशनरों को सरकारी कर्मचारी ही नहीं माना जा रहा। परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चुप्पी साधी
जिला अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए कहा कि जब वे नेता प्रतिपक्ष थे, तब HRTC पेंशनरों की आवाज सदन में उठाते थे, लेकिन अब जब वे खुद परिवहन मंत्री हैं, तो चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज तक एक भी बयान नहीं आया कि HRTC पेंशनरों को क्या मिलना है और क्या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जब काम लेना हो या आदेश देने हों, तब HRTC को सरकारी मानती है, लेकिन जब सुविधाएं देने की बात आती है तो पल्ला झाड़ लेती है। पेंशन न मिलने से बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारियों का जीवन मुश्किलों से भरा है। बैठक में विशेष रूप से सुभाष राणा, भीखम परमार, अशोक परमार, कमल पाल, संसार चंद पठानिया, मोहन लाल, दिनेश शर्मा, कमल किशोर, राजेश कुमार, सोहन लाल, देश राज, कौर चंद, सुमना देवी, शालू कुमारी सहित लगभग 75 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। चमन पुंडीर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो प्रदेश भर में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *