लुधियाना| थाना टिब्बा पुलिस ने करमसर कॉलोनी में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं मौके से छह विदेशी लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। थाना टिब्बा के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने करमसर कॉलोनी में रेड की, जहां मनप्रीत कौर उर्फ पम्मी और मोहन सिंह पुत्र मुकंद सिंह (निवासी कोट मंगल मोहल्ला) को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी इन विदेशी महिलाओं को अपने घर पर रखकर देह व्यापार करवाते थे। इन लड़कियों के बारे में बताया गया है कि वे सभी तलाकशुदा या विधवा हैं।