सीवान में एक 19 वर्षीय युवक ने दो बच्चों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी। घटना सुल्तानपुर दाहाबाड़ी गांव की है। रविवार दोपहर सड़क निर्माण के दौरान बने एक गड्ढे में दो किशोर नहाने उतरे। बारिश के पानी से भरे इस गड्ढे की गहराई का अंदाजा न होने से दोनों डूबने लगे। उनकी मदद की पुकार सुनकर पास बैठे लोकेश कुमार यादव ने बिना देर किए गड्ढे में छलांग लगा दी। लोकेश ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। लेकिन खुद तैरना नहीं जानने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार की लापरवाही से हादसा मृतक लोकेश के पिता अरुण कुमार यादव खाड़ी देश में काम करते हैं। परिवार का कहना है कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है। सड़क किनारे की गई गहरी खुदाई को सुरक्षित नहीं किया गया था, जो बारिश में खतरनाक गड्ढे में बदल गई। गांववासी लोकेश की वीरता की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर लोकेश नहीं होता, तो तीन परिवारों में मातम होता। तैरना न जानने के बावजूद दो जिंदगियां बचाकर लोकेश ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया।