जौनपुर में समाजवादी पार्टी के आरक्षण दिवस कार्यक्रम के दौरान एक विवादित घटना सामने आई है। शनिवार को नगर के एक होटल में आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज, विधायक रागिनी सोनकर, विधायक लकी यादव, विधायक तूफानी सरोज सहित कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक मौजूद थे। सभी नेताओं ने सांसद धर्मेंद्र यादव का बुके देकर स्वागत किया और मंच पर बैठ गए। इसी दौरान एक सपा कार्यकर्ता अपने नेता के साथ सेल्फी लेने के लिए मंच पर चढ़ गया। जैसे ही वह मंच पर पहुंचा, सांसद की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने उसके गर्दन पर हाथ मारकर उसे नीचे धकेल दिया। इस घटना के बाद कार्यकर्ता और दरोगा के बीच कुछ देर तक नोकझोंक होती रही। इस दौरान कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल हो गया। मंच पर बैठे नेताओं ने इस घटना पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है। इस विषय पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सांसद की सुरक्षा के लिहाज से अंगरक्षक ने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को मंच से फेंका नहीं गया बल्कि केवल रोका गया है। उनके अनुसार अंगरक्षक का मुख्य काम अपने नेता की सुरक्षा करना होता है।