धर्मशाला एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश मॉकड्रिल:विमान दुर्घटना में बचाव के तरीके बताए, 14 विभागों की टीम शामिल हुई

धर्मशाला के गगल हवाई अड्डे पर शुक्रवार को प्लेन क्रैश की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट से सटे क्षेत्र में काल्पनिक विमान दुर्घटना का दृश्य रचा गया। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के नेतृत्व में हुई इस ड्रिल में एयरपोर्ट डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा भी मौजूद रहे। दिल्ली से गगल आ रहे विमान के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही राहत टीमें सक्रिय हो गईं। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन विभाग समेत 14 विभागों की टीमों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। सभी एजेंसियों ने यात्रियों को बचाने, घायलों को निकालने और आग पर काबू पाने जैसी गतिविधियां संपन्न कीं।एसडीएम जसवाल ने बताया कि ड्रिल का उद्देश्य विमान दुर्घटना की स्थिति में विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। उन्होंने नागरिकों से भी ऐसी परिस्थितियों में सतर्क रहने की अपील की।ड्रिल के बाद सभी विभागों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। भविष्य में आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए सुधारात्मक सुझाव दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *