बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को धर्मशाला में विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के आह्वान पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। विरोध मार्च शुक्रवार की दोपहर शहर के हनुमान मंदिर, कचहरी चौक से शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने बांग्लादेश सरकार की विफलता और कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कचहरी चौक पर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समरसता टोली सदस्य इंजीनियर अजय शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने इसे बर्दाश्त न करने की बात कहते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मानवीय संकट पर संज्ञान लेने की मांग की। हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा : डा. अजय इस अवसर पर विहिप के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा और अपने भाइयों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। प्रदर्शन में कार्यकारिणी के अन्य वरिष्ठ सदस्य और बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं। विहिप और बजरंग दल ने समस्त हिंदू समाज से एकजुट होने और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने की अपील की, ताकि पड़ोसी देश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।