धर्मशाला में स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित ‘समृद्धि भवन’ का उद्घाटन 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे। लगभग 24.47 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह चार मंजिला भवन नगर निगम धर्मशाला, स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कमांड कंट्रोल सेंटर को एक ही छत के नीचे लाएगा, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। यह भवन नगर निगम का नया मुख्यालय होगा और स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का केंद्र बनेगा। इसमें महापौर, उपमहापौर, आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के लिए आधुनिक कक्ष बनाए गए हैं। पार्षदों और अधिकारियों के लिए एक सुसज्जित कॉन्फ्रेंस हॉल भी उपलब्ध होगा। ग्राउंड फ्लोर पर शिकायत केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर जनता की सुविधा के लिए कैंटीन और शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किए गए हैं। बेसमेंट में कर्मचारियों और आम जनता के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। दिसंबर 2025 से जनता सभी सरकारी कार्य समृद्धि भवन में एक ही स्थान पर कर सकेगी, जिससे पुराने और जर्जर कार्यालय के चक्कर लगाने की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 21 जनवरी 2019 को किया था। हिमुडा के एक्सईन ने बताया कि इसकी निर्माण लागत करीब 24.47 करोड़ रुपए आई है। स्मार्ट सिटी की बीओडी की 20वीं बैठक में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए 24.47 करोड़ रुपए की एकीकृत कमांड नियंत्रण परियोजना को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत मैक्लोडगंज, फरसेटगंज, डल चौक, पोस्ट ऑफिस, कोतवाली बाजार और कचहरी चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।