धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा में एनआईए स्पेशल कोर्ट, लखनऊ में पेश किया। कोर्ट ने उसे 5 दिन की कस्टडी रिमांड में भेज दिया। आज से ईडी ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। 1 अगस्त की शाम 5 बजे तक ईडी की टीम उससे गहन पूछताछ करेगी। ईडी ने अदालत में दावा किया कि छांगुर, उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन और नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के खातों में पिछले पांच वर्षों में 63.09 करोड़ रुपए जमा हुए हैं, जिनमें एक बड़ी रकम विदेश से ट्रांसफर की गई है। वहीं, एटीएस और ईडी की संयुक्त जांच में अब तक बैंक डिटेल से करीब 104.6 करोड़ रुपए के लेनदेन की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 41 लाख रुपए सीधे छांगुर के खाते में आए हैं। अधिकांश फंडिंग नीतू रोहरा उर्फ नसरीन और उसके पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के खातों से हुई है। ईडी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम किसने, क्यों और किस मकसद से भेजी थी? देश में धर्मांतरण के लिए यह इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है। बलरामपुर में 4.11 करोड़ की जमीनें, विदेशी फंडिंग से खरीदी गई ईडी के अनुसार, छांगुर गिरोह ने बलरामपुर में 4.11 करोड़ की कई जमीनें खरीदी हैं। यह जमीनें धर्मांतरण से हुई अवैध कमाई से ली गई हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि छांगुर और उसके सहयोगियों ने देशभर में फैले अपने नेटवर्क के जरिए दर्जनों युवतियों का धर्मांतरण करवाया, जिनके जरिए फंडिंग का खेल चलता रहा। 15 ठिकानों पर छापे, कई संपत्तियों और दस्तावेजों का मिला सुराग 17 जुलाई को ईडी और ATS की संयुक्त टीम ने छांगुर, उसके बेटे महबूब, नवीन रोहरा, और उनके सहयोगियों- राजेश कुमार उपाध्याय (न्यायालय कर्मी), दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार, शहजाद शेख, वसीम अहमद, शमीम मलिक, मलिक अली अहमद, अफसर अली, जुम्मन खान और मोहम्मद इक्तिदा खान के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों और बैंक लेनदेन से जुड़े दस्तावेज मिले, जिनकी जांच अब शुरू हो गई है। सऊदी अरब और दुबई से जुड़े लिंक, 122 ढांचों पर चला बुलडोजर सूत्रों के मुताबिक, छांगुर का नेटवर्क देश के कई राज्यों के अलावा सऊदी अरब और दुबई तक फैला है। यूपी एटीएस ने अब तक 122 अवैध धार्मिक ढांचों पर कार्रवाई की है, जिनका इस्तेमाल धर्मांतरण और कट्टरता फैलाने के लिए किया जा रहा था। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, “यह सतही मामला नहीं है। आर्थिक स्तर तक जांच की जा रही है, जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, चाहे वह कोई अफसर ही क्यों न हो, कार्रवाई तय है।” अदालत में छांगुर के वकील बोले- बाबा बीमार है, मेडिकल जांच कराई जाए छांगुर के अधिवक्ता अजीजुल्लाह खान ने कोर्ट में दलील दी कि उनका मुवक्किल बुजुर्ग है। कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है, लिहाजा रिमांड के दौरान उसकी नियमित मेडिकल जांच कराई जाए। ईडी ने 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड ही मंजूर की। ——————— संबंधित खबर भी पढ़िए… UP में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के ठिकानों पर ED की रेड हुई है। गुरुवार सुबह 5 बजे से बलरामपुर के 12 ठिकानों और मुंबई के 2 ठिकानों पर 20 टीमों ने करीब 13 घंटे छापेमारी की। इस दौरान बलरामपुर से ATS ने वांटेड अपराधी रशीद…पूरी खबर पढ़ें