धार्मिक स्थल के पास 70 साल के किसान की हत्या:लाश के पास जमीन में धंसा मिला खून से सना त्रिशूल, 45 साल का आरोपी अरेस्ट

बेगूसराय में 70 साल के एक किसान की हत्या कर दी गई है। वारदात को एक मंदिर के पास अंजाम दिया गया है। गुरुवार सुबह किसान के शव के पास से जमीन में गड़ा एक त्रिशूल भी पाया गया है। कहा जा रहा है कि हत्या की वारदात को त्रिशूल से ही अंजाम दिया गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के पास की है। मृतक की पहचान बखरी बाजार के ही मोरकाही मोहल्ला के रहने वाले राम सुंदर राय के बेटे 70 साल के इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया के रूप में की गई है। सुबह वारदात की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर जमीन में गड़े त्रिशूल को भी कब्जे में लेकर पड़ताल के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से बरामद त्रिशूल में लगा था खून पुलिस के मुताबिक और घटनास्थल की सामने आई तस्वीर में लाश के पास जमीन में गाड़े हुए त्रिशूल में खून लगा दिख रहा है। हालांकि, ये खून है या फिर तिलक में यूज किया जाने वाला केसर ये जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उधर, इंदद्रेव राय के परिजन से पूछताछ के बाद उनकी आशंका पर पुलिस ने 45 साल के टुनटुन सदा उर्फ लफुआ नाम के एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुट गई है। मंदिर के पास डेरा बनाकर रहता था किसान घटना के संबंध में मृतक के भांजा मंजेश और भतीजा सचिन ने बताया कि इंद्रदेव राय उजान बाबा स्थान के समीप डेरा (मवेशियों के बांधने की जगह) बनाकर रहते थे। 10-12 दिन पहले मंदिर के पास ही कुछ बच्चों के बीच खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था। आरोप है कि बच्चों के झगड़े के बीच आरोपी भुट्टू सदा का बेटा टुनटुन सदा उर्फ लफुआ भी कूद पड़ा था। जब ये बात इंद्रदेव राय का भतीजे अमित राय को पता चला तो उसने लफुआ को समझाया और डांटा भी था। इसी दौरान टुनटुन राय उर्फ लफुआ ने देख लेने की धमकी दी थी। इंद्रदेव राय के भतीजे सचिन ने बताया कि बुधवार की रात इंद्रदेव राय रोज की तरह खाना खाकर डेरा पर सोने गए। सुबह में हम लोगों ने डेरा में कोई चहल-पहल नहीं देखी, क्योंकि इंद्रदेव राय सुबह जल्दी उठ जाते थे, लेकिन गुरुवार सुबह काफी देर तक वे नहीं उठे। इसके बाद जब डेरा गए में गए तो देखा कि इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया की लाश पड़ी हुई थी। चेहरा से खून निकल रहा था। मौके पर ही खून से सना एक त्रिशूल जमीन में गाड़ा हुआ रखा था। उजान बाबा स्थान में ही रखा था त्रिशूल मौके पर जुटी भीड़ ने बताया कि ये त्रिशूल उजान बाबा स्थान में रखा गया था। इसी त्रिशूल से इंद्रदेव राय की हत्या की गई है, क्योंकि त्रिशूल में खून लगा था। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है। पूछताछ जारी रहने के कारण पुलिस अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। बखरी थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी का कहना है कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। मामले की जांच चल-पड़ताल चल रही है। परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *