7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन के लिए शुरू होने जा रही सनातन एकता पदयात्रा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्रजवासियों को आमंत्रण देने के लिए पीले चावल अक्षत दिए। बागेश्वर बांके बिहारी मिलन यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसके लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी टीम ने बुधवार को अक्षत महोत्सव में पहुंचकर शिरकत की। ब्रज के साधु संत व धर्माचार्यों को अक्षत वितरित किए। महोत्सव का कार्यक्रम गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ है। इसमें 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ जुटी है। इसके लिए आयोजकों ने एंट्री पास जारी किए हैं। भीड़ को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स भी लगाई गई है। ब्रज में अक्षत महोत्सव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…