नए DGP ओपी सिंह का हरियाणा पुलिस को लेटर:IPS सुसाइड केस के बीच लिखा- दगा करे वो किसी से तो शर्म आए मुझे

हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को मोटिवेट करने के लिए एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में डीजीपी ने कतील शिफाई का एक शेर भी लिखा है- वो मेरा दोस्त है सारे जहां को है मालूम, दगा करे वो किसी से तो शर्म आए मुझे। लेटर के जरिए डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के हिदायत दी है कि लोगों के लिए ऐसा माहौल बनाया जाए कि शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीएं। बता दें हरियाणा कैडर के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है। इसके बाद सरकार ने आईपीएस ओपी सिंह को डीजीपी का एडिशनल चार्ज दिया। इन्होंने 14 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक पद का चार्ज लिया। चार्ज लेने के एक दिन बाद डीजीपी की ओर से यह मोटिवेशनल लेटर जारी किया गया। यहां पढ़िए उन्होंने लेटर में क्या लिखा… डीजीपी की ओर से जारी लेटर… शत्रुजीत कपूर की जगह ली
IPS ओपी सिंह ने शत्रुजीत कपूर की जगह ली है। IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में IPS के परिवार की मांग पर सरकार ने शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। दरअसल, IPS पूरन कुमार ने सुसाइड से पहले एक नोट छोड़ा था, जिसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 15 बड़े अफसरों पर जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए थे। इसके बाद IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार डीजीपी के सस्पेंशन और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गईं। IPS के लास्ट नोट में मुख्य रूप से IPS नरेंद्र बिजारणिया और डीजीपी कपूर को आरोपी बनाया गया था। इसलिए, सरकार ने बिजारणिया को रोहतक SP के पद से हटाकर कहीं पोस्टिंग नहीं दी। वहीं, शत्रुजीत कपूर को छुट्‌टी पर भेज दिया। ॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा के कार्यकारी DGP बने ओपी सिंह:खट्‌टर के सलाहकार रहे, बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत के बहनोई; डीजीपी कपूर की जगह लेंगे हरियाणा में आखिर 8 दिन के गतिरोध के बाद DGP पद से शत्रुजीत कपूर की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह 1991 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश (ओपी) सिंह को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया है। सिंह की इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के नमून गांव के ओपी सिंह हरियाणा में नशे के खिलाफ राहगीरी का कांसेप्ट लाकर चर्चा में आए थे। बाद में राहगीरी को सरकार ने एडॉप्ट किया और काफी पॉपुलर हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *