नगर आयुक्त ने अधूरे काम पर जताई नाराजगी:बोले- लापरवाही होने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार को नगर निगम के निर्माण विभाग और सीएनडीएस के जेई के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न जोनल कार्यालयों, पार्कों और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने जोनल ऑफिस से भुगतान समय पर न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य निर्देश और निर्णय: -घंटाघर क्षेत्र में चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए बंधू सिंह के अतिरिक्त कार्यों का प्रभार अशोक कुमार भाटी को सौंपा गया। -इंदिरा बाल विहार में साउंड सिस्टम और एलईडी वॉल लगाने के निर्देश दिए गए। -सिटी लाइब्रेरी की छत की मरम्मत, वाई-फाई और इंटरनेट सुविधा के रखरखाव के लिए अपर नगर आयुक्त (थर्ड) को जिम्मेदारी सौंपी गई। -लाइब्रेरी के पीछे किए गए कब्जे (अतिक्रमण) को दिवाली से पहले हटाने और अतिरिक्त चार्ज लगाकर किराया वसूलने का आदेश दिया गया। -निर्माण विभाग के कबाड़ और स्क्रैप की नीलामी कराने के निर्देश दिए गए। -टीपी नगर और रानीडीहा में बन रहे जोनल कार्यालयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। -लालदिग्गी पार्क में काटे गए पेड़ों के उपयोग और सहगौन के पेड़ों की नीलामी से प्राप्त धनराशि नगर निगम में जमा कराने का निर्देश दिया गया। -प्रस्तावित स्पेस म्यूजियम को पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) पर विकसित करने का निर्णय लिया गया। -वैश्विक नगर योजना परियोजना की निगरानी की जिम्मेदारी अवर अभियंता अवनीश भारती को दी गई। -लाल नागौर क्षेत्र में बन रहे कान्हा ओपन शेल्टर और एनिमल क्रिमेटोरियम के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। -शहर में किए गए वृक्षारोपण के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि पार्क, नाली और सड़कों के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कार्य समय पर पूरे नहीं हुए तो संबंधित अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम ने सभी विभागों को चेताया है कि त्योहारों से पहले शहर की सफाई, सौंदर्यीकरण और विकास कार्य तेज गति से पूरे किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *