नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब में फिर मचाई हलचल:तोगड़िया-गडकरी से मिलीं, अब अमित शाह की तारीफ की; कांग्रेस सस्पेंड कर चुकी

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर पंजाबी की सियासत में हलचल मचा दी है। इसकी वजह उनका भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की तारीफ करना है। एक दिन पहले ही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया और दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इसके बाद अब शिवालिक हिल्स की जमीन को लेकर सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है। खास बात यह है कि तोगड़िया और गडकरी को नवजोत कौर ने जो पत्र सौंपे, उसमें कहीं भी खुद को कांग्रेस नेता नहीं लिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को लेकर बयानबाजी के मामले में नवजोत कौर सिद्धू को सस्पेंड कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका झुकाव अब भाजपा की तरफ हुआ है। नवजोत के BJP से करीबी के क्या संकेत भाजपा से विधायक रह चुकीं नवजोत कौर
नवजोत कौर के लिए भाजपा नई नहीं है। उन्होंने राजनीति की शुरुआत ही भाजपा से की थी। वह अमृतसर ईस्ट से भाजपा की टिकट पर 2012 में विधायक चुनी गईं। इसके बाद उन्हें तत्कालीन अकाली-भाजपा सरकार में वह मुख्य संसदीय सचिव रहीं। 2016 में वह पति नवजोत सिद्धू के साथ कांग्रेस में आ गईं थी। सिद्धू दंपती का विरोध अकालियों से था
खास बात यह है कि 2016 में जब नवजोत सिद्धू ने भाजपा का साथ छोड़ा था तो उनका विरोध अकाली दल से था। सिद्धू को इस बात की नाराजगी थी कि लोकसभा चुनाव में अकाली दल के कहने पर ही उनकी अमृतसर सीट से अरूण जेटली को चुनाव लड़वाया गया। अब अकाली दल और भाजपा का गठबंधन नहीं है। सिद्धू राजनीति से दूर, पत्नी को फ्रीहैंड
नवजोत कौर सिद्धू कह चुकी हैं कि उनके पति तभी राजनीति में एक्टिव होंगे, जब कांग्रेस उन्हें 2027 के चुनाव में CM चेहरा बनाएगी। इसकी संभावना अभी नजर नहीं आती। ऐसे में सिद्धू के 2027 की पॉलिटिक्स में इन्वॉल्व होने की संभावना कम लग रही है। नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू ने उन्हें फ्रीहैंड दिया है कि वह जो करना चाहें कर सकती हैं। ऐसे में सिद्धू पॉलिटिक्स को पूरी तरह छोड़ देते हैं तो नवजोत कौर भाजपा में एंट्री मार सकती हैं। —————– ये खबर भी पढ़ें…. नवजोत कौर सिद्धू बोलीं– राजा वड़िंग को प्रधान नहीं मानती, 500 करोड़ वाला बयान ट्विस्ट एंड टर्न किया पंजाब कांग्रेस में हलचल मचाने वाली पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के सुर बदल गए हैं। नवजोत कौर ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि 5-5 करोड़ लेकर टिकटें बेची गई हैं। 500 करोड़ रुपए वाला मुद्दा मुझे नहीं पता कहां से आया, मेरे बयान को ट्विस्ट एंड टर्न किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *