पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों के समर्थन का दावा करने वाले नवनीत चतुर्वेदी की कस्टडी के लिए चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस में दिन भर ड्रामा चला है। पुलिस ने पंजाब भर में उसके खिलाफ करीबन 18 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। 6 व 10 अक्तूबर को राज्यसभा का नामांकन भरने वाला नवनीत चतुर्वेदी, चार दिन बाद अचानक से पंजाब पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया और चंडीगढ़ पुलिस उसके रक्षक के तौर पर काम करती दिखाई दी। सवाल यह पैदा हो रहा है कि अचानक से पंजाब पुलिस को इसकी कस्टडी की जरूरत क्यों आन खड़ी हुई है। जबकि पुलिस इसमें इंतजार कर सकती थी और अपनी जांच को विधानसभा कमेटी से भी शुरू कर सकती थी। मगर पुलिस की इतनी जल्दबाजी इस तरफ इशारा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपित बने नवनीत चतुर्वेदी को इंटेरोगेट कर उन विधायकों के नाम उगलवाए जा सकें जो उसके संपर्क में थे। भले पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई है मगर वह शातिर होने के कारण उसकी लिस्ट से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। प्वाइंट्स में समझिए आरोपित की कस्टडी क्यों जरूरी एसएसपी बोले- रोपड़ में दर्ज FIR के लिए चाहिए आरोपित
रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह का कहना है कि नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ थाना सिटी रोपड़ में आपराधिक मामला दर्ज है। हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित नवनीत चतुर्वेदी चंडीगढ़ में है। हमारे एक एसपी, दो डीएसपी और एक इंसपेक्टर उसकी गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ गए थे और वहां पर चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कोई कस्टडी नहीं दी गई है। विधायक के हस्ताक्षर करने और उनकी मुहर का इस्तेमाल करना बेहद संगीन मामला है, हमें इसकी गहन जांच करनी है। जिसमें अड़चन डाली जा रही है। प्वाइंट्स में समझें क्या है पूरा मामला, अब तक क्या हुआ संजीव अरोड़ा के विधायक बनने से खाली हुई सीट पर होना है चुनाव
संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद इसी साल जून में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसके लिए पार्टी ने अपने राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया था। अरोड़ा ने 10637 वोटों से जीत हासिल की थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने उन्हें उद्योग व एनआरआई मंत्री बनाया। तब से ये सीट खाली है। इसके लिए राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं, इसके लिए 24 अक्तूबर को वोटिंग होनी हैं।
AAP ने रजिंदर गुप्ता ने आप की तरफ से भरा नामांकन
AAP तरफ से उद्योगपति रजिंदर गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान CM भगवंत मान और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे थे।