नवांशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आने वाले कबड्डी कप के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी अभियान के तहत C.I.A. स्टाफ पुलिस इलाके में गश्त और तलाशी अभियान चला रही थी। C.I.A. स्टाफ पुलिस की कार्रवाई SSP ने बताया कि जब C.I.A. स्टाफ पुलिस गांव करिहा पहुंची, तो एक पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि ननीश कुमार उर्फ मनीष कुमार, राज कुमार उर्फ राजा और साहिल अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से गांव मल्लपुर अरड़का की नहर के किनारे घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 2 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से नाकाम किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।