नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव अड्डा के पास सोमवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोविंदपुर से पटना जा रही बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक ने बरेव अड्डा के पास रॉन्ग साइड में जाने का प्रयास किया। इससे बचने की कोशिश में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बस के गेट नीचे फंस रहा । स्थानीय लोगों, पूर्व मुखिया संतोष कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मक्कू पांडे और पुलिस प्रशासन की मदद से घायल को बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह चौमुहाना रोड है जहां बक्सोती से आने वाली गाड़ियां सीधे रोड क्रॉस करती हैं। रजौली से नवादा जाने वाले वाहनों के लिए यह जगह खतरनाक है। यहां वाहन चालकों के संतुलन खोने की संभावना रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क कट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। नेमदारगंज थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक और घायल की पहचान करने में जुटी है। घटना के समय तक दोनों का नाम और पता ज्ञात नहीं हो सका है।