नवादा में दो परिवारों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए संघर्ष में 8 लोग घायल हो गए। घटना में पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो युवक भी शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब सुनील चौधरी और विकास कुमार परीक्षा की तैयारी के लिए कपड़े खरीदने गए थे। लौटते समय पुराने विवाद को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान एक परिवार के पांच सदस्य दिनेश चौधरी, बीना देवी, सुनील कुमार, विकास कुमार और काजल कुमारी घायल हुए। दूसरे परिवार के तीन सदस्य सनी कुमार, फंटूश देवी और राजा कुमार भी इस झगड़े में घायल हो गए। हाथ टूटने से नहीं दे पाया एग्जाम घायल सुनील चौधरी और विकास कुमार ने आरोप लगाया कि उन पर जानबूझकर हमला किया गया। उनका हाथ तोड़ दिया गया जिससे वे परीक्षा नहीं दे पाए। दूसरी तरफ, सनी कुमार का कहना है कि विरोधी पक्ष ने बिना वजह दबंगई दिखाते हुए मारपीट की। एक घायल व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो भी जारी किया है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को घटना की सूचना मिल गई है। उन्होंने आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।