अमृतसर| डीएवी कॉलेज के एनएसएस विभाग ने “नशों के दुष्प्रभाव एक सामाजिक सरोकार’ विषय पर विशेष जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों को नशीली पदार्थों के खतरों के प्रति शिक्षित करने और एक स्वस्थ व नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रख्यात जूलॉजी विभाग के मुखी डॉ नीरज गुप्ता थे। डा. गुप्ता ने अपने संबोधन में नशे की लत के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं में तेजी से बढ़ रहे धूम्रपान, शराब, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराया। प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान दें, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करें।