नागपंचमी मेला देखने जा रहे युवक की हादसे में मौत:सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

औरंगाबाद में सड़क किनारे मंगलवार दोपहर ऑटो का इंतजार कर रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक नागपंचमी का मेला देखने जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार के पास की है। मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 30 स्थित बिराटपुर चौधरी मुहल्ला के रहने वाले शत्रुघ्न चौधरी के बेटे 18 साल के अंशु कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में मृतक के पिता शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि अंशु अपने मोहल्ले के ही चार दोस्तों के साथ मदनपुर के वार गांव स्थित नागपंचमी मेला घूमने जाने वाला था। औरंगाबाद से ऑटो पकड़कर शिवगंज उतरा। इसके बाद शिवगंज बाजार में खड़ा होकर वार मेला जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। उन्होंने बताया कि अंशु के अन्य दोस्त भी उसके साथ ही सड़क पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार अंशु को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। बाइक से टक्कर से अंशु घटनास्थल पर ही गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फरार हो गया हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अंशु को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद अंशु के दोस्त उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जब अंशु के दोस्तों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना पर नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों ने बताया कि अंशु तीन भाइयों में छोटा था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता पेंटिंग का काम करते हैं। अंशु के परिजन ने जताई हत्या की आशंका बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अंशु को सदर अस्पताल पहुंचने वाले दोस्त उसकी मौत के बाद अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद सदर अस्पताल पहुंचे अंशु के परिजन ने आशंका जताई है कि दोस्तों ने ही अंशु की हत्या की है। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि अंशु के दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की, जब मौत हो गई तो उसे सदर अस्पताल पहुंचकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *