नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:मनदीप कौर और गनमैन घायल; बस्सी पठाना के पूर्व विधायक की बहन का निधन

पंजाब के मोहाली में नाभा की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। डीएसपी मनदीप कौर गाड़ी से मोहाली आ रही थीं। एयरपोर्ट रोड पर उनकी गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में डीएसपी मनदीप कौर के साथ उनके गनमैन को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने डीएसपी को दो हफ्ते आराम की सलाह दी है। मनदीप कौर वही अधिकारी हैं, जो कुछ समय पहले किसानों के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आई थीं। डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि वे कल जालंधर से पटियाला आई थीं। यहां से मोहाली जा रही थीं। उन्हें मोहाली एयरपोर्ट से गुजरात के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली उनके आगे चल रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। क्योंकि फ्लाइट का समय नजदीक था। इसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में आगे बैठा गनमैन जोरदार झटके से विंडशील्ड से टकरा गया, जिससे उसे सिर में चोट आई। जबकि वह पीछे की सीट से आगे गिर गईं, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन का निधन फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी नेता गुरप्रीत सिंह जीपी की बहन नरिंदर कौर का निधन हो गया है। परिवार के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। इस संबंध में गुरप्रीत सिंह जीपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली है। मानसा में कुल्हाड़ी के काटकर युवक की हत्या पंजाब के मानसा में पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक की बेरहमी से दोनों टांगें काट दीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें… इंग्लैंड जा रहे जालंधर के युवक की नाव पलटी, समुद्र में डूबने से मौत जालंधर में भोगपुर गांव भटनूरा लुबाना का रहने वाला 29 वर्षीय अरविंदर सिंह इंग्लैंड जाने की कोशिश में जान गंवा बैठा। वह पिछले सात साल से फ्रांस में रह रहा था और इंग्लैंड में बसने का सपना देख रहा था। इसी कोशिश में वह अन्य 80 लोगों के साथ नाव के जरिए समुद्र पार करने निकला था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। पूरी खबर पढ़ें… अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, निशानदेही के लिए ले गई थी टीम अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना रात करीब 1 बजे के बीच हुई। पुलिस बदमाश विक्रम को निशानदेही के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें.. दिलजीत दोसांझ बोले-KBC की शूटिंग पूरी हुई, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए QR भी लगाया पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। दोसांझ ने खुद ये जानकारी शेयर की। इसके साथ वीडियो भी जारी किया। दिलजीत ने कहा- ऐसे तो इतना पैसा मैं खुद भी दे सकता हूं, मगर केबीसी के जरिए हमारी आवाज देश लेवल तक पहुंचने में आसानी होगी। ये सारा पैसा बाढ़ पीडितों को देंगे। पूरी खबर पढ़ें… जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण के नाम पर बनेगा पार्क, AAP के सेंट्रल हल्का इंचार्ज का ऐलान जालंधर में डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम मशहूर शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। इस पार्क में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन 23 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली करेंगे। कोहली ने कहा कि जल्द ही एक सड़क और एक चौक का नाम भी वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम पर रखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *