बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन था। दानापुर में नामांकन से पहले जनसुराज के कैंडिडेट अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए। पार्टी नेताओं का कहना है कि उनका अपहरण किया गया है। अखिलेश सुबह घर से नामांकन के लिए निकले थे। उन्होंने मंदिर में पूजा भी की थी। पूजा करने के बाद से वो अचानक गायब हो गए। सैकड़ों समर्थक दानापुर के तकियापर स्थित एक कम्युनिटी हॉल में उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जिस फूलों से सजी गाड़ी से वे नॉमिनेशन के लिए जाने वाले थे, उसी गाड़ी से समर्थकों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले। उनका मोबाइल भी बंद है। कुछ देर बाद पार्टी को बताया गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। आनन-फानन में जनसुराज ने नए कैंडिडेट को खड़ा किया। BJP से आई आशा सिन्हा ने उनकी जगह दानापुर से पर्चा भरने पहुंची, लेकिन डॉक्यूमेंट्स में त्रुटि के चलते उनका भी नॉमिनेशन कैंसिल हो गया। जनसुराज ने समर्थकों को वॉट्सऐप कर बताया- अखिलेश कुमार गायब हो गए समर्थकों के मुताबिक, अखिलेश सुबह 10:30 बजे अपने कुछ सहयोगियों के साथ राजवंशी नगर महावीर मंदिर में पूजा करने निकले थे। जब वे काफी देर तक नहीं आए, तो समर्थकों भी चिंता बढ़ गई। इसी बीच, जनसुराज की टीम ने वॉट्सऐप पर एक मैसेज फ्लैश किया, जिसमें बताया गया कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र से उनके प्रत्याशी अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए हैं। मैसेज में उनके अपहरण की आशंका भी जताई गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश अपने परिवार और खास लोगों के संपर्क में हैं। हालांकि अब तक वे घर नहीं लौटे हैं। फिलहाल उनका मोबाइल बंद है। भाजपा से प्रस्ताव मिलने की अटकलें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें बीजेपी से MLC बनाने का ऑफर दिया गया है। इस वजह से वो मैदान छोड़कर चले गए हैं। दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि और वैश्य नेता राजनाथ उर्फ राजू जायसवाल ने कहा, ‘ये अपने निजी लाभ के लिए मैदान छोड़कर चले गए हैं।’ राजू जायसवाल ने कहा, ‘इस तरह के व्यक्ति ने अपने लाभ के लिए पूरे वैश्य समाज को कलंकित कर दिया है। सारे वैश्य समाज ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ इन्हें खड़ा किया था, लेकिन ऐसा कर के उसने गलत किया गया है।’ BJP से आई आशा सिन्हा का नॉमिनेशन कैंसिल जन सुराज ने आशा सिन्हा को दानापुर से नए कैंडिडेट के रूप में खड़ा किया। आशा सिन्हा पहले बीजेपी में थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद वे जन सुराज में शामिल हो गई थी। अखिलेश की जगह वे पर्चा दाखिल करने पहुंची थी, लेकिन डॉक्यूमेंट्स में कुछ त्रुटि के चलते उनका नॉमिनेशन कैंसिल हो गया। दानापुर से अब BJP-RJD आमने-सामने दानापुर से अब जन सुराज का कोई कैंडिडेट नहीं है। यानी अब BJP और RJD के प्रत्याशी इस सीट से आमने सामने होंगे। BJP ने पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, RJD ने रीतलाल यादव पर फिर से भरोसा जताया है। हालांकि, रीतलाल अभी जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से बाहर आकर 16 अक्टूबर को नॉमिनेशन किया। ————————- ये भी पढ़ें नामांकन में बाहुबली की पत्नी और खेसारी रो पड़े:साइकिल से पर्चा भरने पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा; मैथिली ठाकुर ने पाग पहनकर किया नॉमिनेशन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियों के तमाम बचे हुए नेता आज यानी शुक्रवार को नामांकन कर रहे हैं। दरभंगा की जाले सीट से नामांकन करने मंत्री जीवेश मिश्रा साइकिल से पहुंचे थे। इधर, लालगंज सीट पर राजद-कांग्रेस आमने-सामने है। यहां से राजद की टिकट पर बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी ने पर्चा भरा। पूरी खबर पढ़ें