नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। पंडपा गांव की निवासी सविता देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है। सविता देवी ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सविता देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके घर का छप्पर उखाड़ दिया है। इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट भी की गई है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ, आरोपी पड़ोसी का कहना है कि सविता देवी के आरोप निराधार हैं। उनका दावा है कि विवादित छप्पर उनकी जमीन पर है। पड़ोसी ने बताया कि पहले सरकारी अमीन से जमीन की पैमाइश कराई गई थी। इस पैमाइश में पता चला कि सविता देवी के परिवार ने उनकी 3 फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है।