हरियाणा के नारनौल में एक चोर को पकड़ने आए गांव हुडिना के लोगों ने शनिवार रात को यहां की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जमकर हंगामा किया। ग्रामीण वहां पर पुलिस लेकर आये थे, मगर पुलिस कर्मियों ने वहां महिला पुलिसकर्मी उनके साथ न होने का हवाला देकर चोर को नहीं पकड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बुलाकर लोगों को शांत किया गया। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में एक परिवार किराये पर रहता है। इस परिवार का एक युवक गांव हुडिना से बाइक चुराकर ले आया। ग्रामीणों ने इसका पता लगा लिया कि उक्त युवक द्वारा ही बाइक चुराई गई है तथा वह किराये पर यहीं रहता है। इससे पूर्व भी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर गांव हुडिना के ग्रामीण फैजाबाद चौक पुलिस चौकी से चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ले आए। घर में घुसे तो छिप गया चोर बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी जब चोर को पकड़ने के लिए घर में घुसे तो युवक मकान के अंदर कहीं छिप गया। वहीं घर में रह रही महिलाएं पुलिसकर्मियों के सामने आ गई। जिस पर पुलिस कर्मी घर से बाहर आ गए। ग्रामीणों ने किया विरोध जब पुलिसकर्मी घर से बाहर आ गए तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियाें का विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से पूछा कि बाहर वापस क्यों आ गए। तब पुलिसकर्मियों ने कहा कि वहां अंदर केवल महिलाएं थी तथा उनके साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। इसलिए वे चोर को नहीं पकड़ सकते। जिस पर ग्रामीणों ने ज्यादा हंगामा कर दिया। रात 10 बजे तक डटे रहे ग्रामीण इसके बाद ग्रामीण रात को दस बजे तक वहीं पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह चोर कई जगह चोरी कर चुका है, मगर पुलिस इसको पकड़ने में नाकामयाब हो रही है।