नारनौल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- BJP किसान विरोधी सरकार:मंडियों का किया दौरा, कहा- आय दोगुनी नहीं हुई, कर्जा हो गया दोगुना

नारनौल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में एक बार फिर किसान एमएसपी के लिए तरस रहे हैं। उनसे भारी लूट की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे, मगर अब उल्टा हो गया। किसान की आय दोगुनी होने की बजाय कर्जा दोगुना हो गया। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी से कम रेट में अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। किसान का बाजरा 800-1000 रुपए कम रेट बिक रहा है और कपास करीब 1000 से 1500 कम रेट पर बेचने को मजबूर हैं। पहले ही बारिश के कारण फसल में नुकसान देखने को मिला है, ऊपर से खरीद का इंतजार हो रहा है। जिससे किसानों को कई दिन-रात इंतजार करना पड़ रहा है। आवक तेज, खरीद नहीं- राव राव नरेंद्र सिंह ने किसानों के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की मंडियों में बाजरा, कपास और धान की आवक तेज है, लेकिन खरीद न होने से किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ज्यादातर मंडियों में खरीद शुरू ही नहीं हुई है। कई जगह पोर्टल पर वेरिफिकेशन न होने के कारण गेट पास नहीं बन पा रहे हैं। उबर नहीं पा रहा किसान- राव उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान बाढ़ की मार से उबर भी नहीं पाया कि अब उसे सरकारी मार ने अपनी चपेट में ले लिया। एक तरफ उन्हें पूरी MSP न देकर प्रताड़ित किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पराली जलाने के आरोप में मुकदमे झेलने पड़ रहे हैं। फतेहाबाद और जींद में किसानों पर FIR और चालान की कार्रवाई की गई है, जो बेहद निंदनीय है। भावांतर देना चाहिए- राव उन्होंने कहा कि यह किसानों के जले पर नमक छिड़ने के समान है। जबकि सरकार का काम आपदा की इस घड़ी में किसानों को राहत और सहारा देना था और अगर बाजरा 1900 के भाव पर खरीदा जाता है, तो सरकार को भावांतर 800-900 रुपए प्रति क्विंटल देना चाहिए । इस अवसर पर महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया, विधायक मंजू चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत बुलान सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग़ैर राजनीतिक संगठन जय किसान आंदोलन के नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *