महेंद्रगढ़ के नारनौल में नांगल चौधरी थाना के गांव सिलारपुर में एक पिकअप गाड़ी दुकान में जा घुसी। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। इसको देख ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार, नेशनल हाईवे नंबर 148 बी की सर्विस लाइन पर गुरुवार रात को करीब दस बजे एक पिकअप गुजर रही थी। ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और गाड़ी सिलारपुर गांव के बस अड्डे पर बनी सुनील की किरयाणा की दुकान में घुस गई। इससे गाड़ी में काफी नुकसान हुआ। वहीं दुकानदार का टीनशेड भी टूट गया। दुकानदार को भी करीब दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान में गाड़ी ठोकने के बाद ड्राइवर वहां अपनी पिकअप गाड़ी को छोड़कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के काफी चोट लग गई थी। लेकिन वहां पर भीड़ आ जाने के कारण वह गाड़ी से निकलकर वहां से चला गया। नांगल चौधरी की ओर से आ रहा था पिकअप गाड़ी का ड्राइवर नांगल चौधरी की ओर से आ रहा था तथा सर्विस रोड से होते हुए वह नारनौल की ओर जा रहा था कि यह हादसा हो गया। दुकानदार सुनील ने बताया कि उसको करीब दस से 15 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ है। पुलिस को दी सूचना मौके पर जमा भीड़ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वहीं पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।