महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में गांव बलाहां कलां बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार दो दुकानों में जा घुसी। ड्राइवर स्टेयरिंग को कंट्रोल नहीं कर पाया। दोनों दुकानों में करीब 10 से 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया। वहीं कार में भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार ड्राइवर को मामूली चोटें भी लगी हैं। जानकारी अनुसार, राजस्थान के गांव शिमला निवासी एक कार का ड्राइवर नारनौल की ओर से नेशनल हाईवे नंबर 11 बी पर तेज गति से कार चलाता हुआ आया। वह जब गांव बलाहां कलां बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उसने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद उसने गांव गोद के नवल की डेयरी की दुकान तथा बलाहां कलां के छोटेलाल की परचून की दुकान में तेज गति से कार घुसा दी। इस हादसे में कार के आगे के दोनों टायर फट गए। वहीं कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। कार जब दुकानों में घुसी तो नवल व छोटेलाल ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं दोनों दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर जमा हो गई भीड़ इस घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए। उन्होंने कार ड्राइवर कर्ण सिंह को गाड़ी से बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने कार के ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में कार ड्राइवर को भी चोटें लगी हैं। जिसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।