हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाइवे 148B पर ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि घायलों को वहां से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के जुड़े PHOTOS… अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, कैसे हुआ पूरा हादसा… SHO बोले- आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी
नांगल चौधरी थाना प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी की भी तलाश में टीम जुटी हुई है। शवों का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होगा। घायलों का इलाज जारी है।