महेंद्रगढ़ के नारनौल में ग्राम पंचायत दुलोठ जाट की पूर्व सरपंच के खिलाफ बकाया भू-राजस्व की वसूली न होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) सिहमा की शिकायत पर थाना अटेली में की गई है। पूर्व सरपंच पर 11 लाख 64 हजार 98 रुपए का बकाया बताया गया है। गांव दुलोठ जाट की पूर्व सरपंच अंजूबाला पर बीडीपीओ ने मामला दर्ज कराया है। DC महेंद्रगढ़ के कार्यालय से 9 दिसंबर 2025 को जारी पत्र के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इससे पहले 8 सितंबर को डीसी के आदेश पर पूरा मामला तहसीलदार अटेली को सौंपा गया था। नहीं हुई पेश तहसीलदार कार्यालय की ओर से पूर्व सरपंच को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने और कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, लेकिन न तो वह पेश हुई और न ही राशि जमा करवाई। कोई संपत्ति नहीं मिली इसके बाद नियमानुसार उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच करवाई गई। फील्ड कानूनगो द्वारा 4 नवंबर को भेजी गई रिपोर्ट में सामने आया कि पूर्व सरपंच अंजूबाला के नाम राजस्व रिकॉर्ड में कोई भी जमीन या संपत्ति दर्ज नहीं है। ऐसे में भू-राजस्व के तहत बकाया राशि की वसूली संभव नहीं पाई गई। डीसी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई जांच रिपोर्ट और उपायुक्त कार्यालय के निर्देशों की पालना में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिहमा ने थाना अटेली को पत्र भेजकर पूर्व सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया।