नारनौल में रोडवेज बस की टक्कर के बाद हंगामा:सवारियों ने ड्राइवर का बनाया VIDEO; पूछा-शराब पी, बोला- रात को पी थी, सुबह नहीं

नारनौल के बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज की बस को किलोमीटर स्कीम में चल रही बस ने टक्कर मार दी। ड्राइवर बस को बैक कर रहा था। इससे वहां हंगामा हो गया। यात्रियों ने बस ड्राइवर की वीडियो बना ली, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर कपड़े भी ठीक से नहीं पहने थे। वीडियो में ड्राइवर कह रहा है कि “रात को पी थी, सुबह नहीं पी।” बस स्टैंड इंचार्ज ने बस की टक्कर से मामूली नुकसान की बात कही है। बाद में दिल्ली रूट पर यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया। जानकारी के अनुसार, नारनौल बस स्टैंड से रोडवेज की किलोमीटर स्कीम के तहत 20 बसें लगी हुई हैं। इनमें से एक बस सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर नारनौल से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी। ये बस निर्धारित समय पर नहीं आई और थोड़ा लेट बस स्टैंड पर पहुंची। यहां पर बस को बूथ पर लगाने के बाद उसमें सवारियां बैठ गई। बस स्टैंड पर सुबह हुए हंगामे से जुड़े 3 PHOTOS… सिलसिलेवार तरीके से जाने कैसे शुरू हुआ हंगामा… कंडक्टर ने बताई देरी की ये वजह- बस के लेट आने पर सफाई देते हुए बस कंडक्टर ने अड्‌डा इंचार्ज दीवान सिंह यादव को बताया कि बारिश का मौसम है, बस का वाइपर नहीं चल रहा। इसलिए वे लेट हो गए। इस पर अड्‌डा इंचार्ज ने उनको वाइपर ठीक करवाने के आदेश दिए। कहा कि बारिश के मौसम में खराब वाइपर हुई बस को आगे नहीं भेजेंगे। पीछे करते समय दूसरी बस में ठोकी- यात्रियों के अनुसार, इसके बाद ड्राइवर अपनी बस को वहां से हटाने के लिए बैक करने लगा। बैक करते समय बस झटके के साथ चली और दूसरे बूथ पर खड़ी एक रोडवेज बस से टकरा गई। बस को इससे नुकसान पहुंचा। दोनों बसों में बैठी सवारियां नीचे उतर आईं और बस स्टैंड परिसर में हंगामा कर दिया। सवारियों ने काफी देर तक अड्‌डा इंचार्ज के कार्यालय में हंगामा किया। यात्रियों को बाद में दूसरी बस से भेजा गया। ड्राइवर को लड़खड़ाते देख बनाई वीडियो- एक्सीडेंट के बाद बस को बैक कर ड्राइवर नीचे उतरा तो यात्रियों का आरोप है कि वह सही से चल नहीं पा रहा था। यात्रियों का दावा है कि वह नशे में था। सवारी ने वीडियो बनाते हुए बस ड्राइवर से कहा कि- तुमने तो शराब पी हुई है। पेंट भी ठीक से नहीं पहनी हुई है। ड्राइवर के जवाब ने चौंकाया- यात्री के नशे में हाेने के सवाल पर बस ड्राइवर ने हंसते हुए कहा कि रात को पी थी। सुबह नहीं पी। तब सवारी ने कहा कि रात को पी हुई अभी तक नहीं उतरी है। पैर पर भी ठीक से खड़े नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सवारियों को कैसे ले जाएगा। इस पर ड्राइवर मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया। इससे पहले ड्राइवर ने बताया कि वह अन्नंतपुरा का रहने वाला है। बस को नहीं जाने दिया रूट पर यात्रियों के हंगामे के बाद बस अड्‌डा इंचार्ज दीवान सिंह ने बस को रूट पर जाने से रोक दिया। बस को बैक करवाकर अड्‌डे पर ही खड़ा कर दिया। वहीं बस में बैठी सवारियों को समय अनुसार दिल्ली जाने वाली दूसरी बस में भेज दिया गया है। अड्‌डा इंचार्ज बोले- ज्यादा नुकसान नहीं हुआ अड्‌डा इंचार्ज दीवान सिंह यादव ने बताया कि यह बस लीज की है। पहले ही बस ड्राइवर लेट लेकर आया था। इसके बाद कंडेक्टर उतरकर आया और कहा कि बस का वाइपर नहीं चल रहा है। इस पर मैंने कहा कि पहले वाइपर ठीक करवाकर लाओ। उसके बाद ही बस को रूट पर जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नाराज सवारियों ने हंगामा किया था। मगर, उनको समझा दिया गया। जिसके बाद समय अनुसार दूसरी बस में सवारियों को भेज दिया गया। अड्‌डा इंचार्ज ने बताया कि यह बस नारनौल से दिल्ली-गुरुग्राम होते हुए जयपुर जाती है। जिसके बाद यह बस जयपुर से वापस नारनौल आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *