नारनौल में शनिवार देर रात महेंद्रगढ़ रोड पर हुए हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वह व्यक्ति मोहल्ला पुरानी सराय का रहने वाला है। वह किसी काम से हाउसिंग बोर्ड गया था। वापस आते समय कार से टकराया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मोहल्ला पुरानी सराय निवासी करीब 50 वर्षीय राजू सैनी शनिवार रात को करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर सवार होकर हाउसिंग बोर्ड से अपने घर आ रहा था। वह एसपी आवास के सामने पहुंचा तो एक स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते की मौके पर पहुंचे लोग टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बाइक सवार राजू सैनी को कुचल भी दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोग जमा हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी में ही बैठा रहा ड्राइवर वहीं दूसरी ओर कार का ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही बैठा रहा। लोगों ने उसको भागने नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया तथा ड्राइवर को भी पकड़ लिया। गाड़ी का ड्राइवर रेवाड़ी रोड कैलाश नगर निवासी बताया जा रहा है। सब्जी बेचने का करता काम राजू सैनी महावीर चौक के पास ही सब्जी बेचने का काम करता है। उसके दो लड़के हैं। इनमें एक लड़का बाहर जॉब करता है, जबकि दूसरा लड़का उसके साथ ही रेहड़ी लगाता है।