नालंदा में दरोगा ने थाने में किया सुसाइड:ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, SP समेत कई थानों की पुलिस जांच में जुटी

नालंदा के हरनौत थाने में तैनात दरोगा रामपुकार यादव ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के बाद आनन-फानन में उनको स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उनको पटना के पारस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना परिसर के बाथरुम में दरोगा ने खुद को गोली मारी है। रामपुकार ने सिर में गोली मारी, जो आर-पार हो गई थी। गयाजी जिले के इसरपुर के रहने वाले रामपुकार यादव (42) पिछले 2 साल से डायल-112 में तैनात थे। इसके पहले उनकी पोस्टिंग जहानाबाद में थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी-2 समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के गेट को बंद कर दिया गया है। शाम 7 बजे के करीब नालंदा एसपी भारत सोनी भी हरनौत थाना पहुंचे है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ‘दरोगा ने सर्विस पिस्टल से खुद गोली मारी है। इसके बाद इलाज के लिए उनको पटना ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को IGIMS भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।’ ————— ये भी पढ़ें… ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली:बैरक में दोस्तों के साथ IPL मैच देखा, सुबह गार्डन में खून से लतपथ मिली लाश गया पुलिस लाइन में ASI नीरज कुमार (40) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार की सुबह साथी पुलिसकर्मियों ने लॉन में नीरज की लाश देखी। नीरज कुमार मूल रूप से लखीसराय जिले के श्रंगारपुर गांव के रहने वाले थे। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *