नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:ससुराल के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा में 21 साल की महिला की संदिग्ध हालत में बुधवार की देर शाम मौत हो गई। मामला बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले का है। मृतका की पहचान झिंगनगर की रहने वाली रवि कुमार की पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई है। मायके वाले प्रताड़ना कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। देर शाम परिजन शव के पोस्टमॉर्टम को लेकर बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे। काजल के भाई रौशन कुमार ने आरोप लगाया कि जानबूझकर ससुराली परिवार के द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। ससुराल के लोग बहन को प्रताड़ित करने का काम किया करते थे। दोपहर में फोन कर जानकारी दी गई की काजल की तबीयत खराब है। उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं। चार से पांच घंटे तक गाड़ी में घुमाने का आरोप मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के पास समय से पहुंचाने के बजाय काजल को चार से पांच घंटे तक गाड़ी में ही घुमाते रहे। काजल की मां को भी गाड़ी में बैठा लिया था। फोन करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था। मां से बात भी नहीं करवा रहा था। इसके बाद शाम में जब घर पहुंचे तो देखा कि सोफे पर शव रखा हुआ है। घर के फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में फंदा लगा हुआ था घर की पहली मंजिल पर कमरे में फंदा लगा हुआ था, जिसे देखकर लग रहा था कि ऊंचाई होने के कारण जिसको देखने से साफ तौर पर प्रतीत हो रहा था कि उतनी ऊंचाई पर काजल उसे फंदे तक नहीं पहुंच सकती थी। कमरे में खून के धब्बे भी थे। दरअसल 7 फरवरी 2025 को गिरियक थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव के रहने वाले रवींद्र प्रसाद ने अपनी बेटी काजल कुमारी की शादी बिहार थाना क्षेत्र के झिंगनगर के रहने वाले राम जी प्रसाद के पुत्र रवि कुमार के साथ किया था। वहीं इस मामले में बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *