नावानगर के कतलपुर गांव में बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की है। जूनियर इंजीनियर अवनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में उमेश ठाकुर, बिनोद पाण्डेय, जनार्दन चौबे और बनारसी सिंह शामिल हैं। विभाग ने उमेश ठाकुर पर 76,468 रुपए, बिनोद पाण्डेय पर 19,635 रुपए, जनार्दन चौबे पर 65,547 रुपए और बनारसी सिंह पर 46,710 रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम ने मौके पर सभी अवैध कनेक्शन काट दिए। इसके साथ ही नावानगर थाने में चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेई अवनीश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैध तरीके से ही बिजली का उपयोग करें। अवैध कनेक्शन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।