किशनगंज के पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष है। यह सड़क तालबाड़ी चौक से भोटाथाना तक 6.9250 किलोमीटर लंबी है। इसका निर्माण 434.80 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व निर्मित सड़क के ऊपर नया निर्माण किया जा रहा है, जिससे पहले से ही गड्ढे दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, तो ठेकेदार ने उन्हें धमकियां दीं। सड़क निर्माण में न तो कोई अभियंता निगरानी कर रहा है और न ही कोई प्रतिनिधि मौके पर दिख रहा है। गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग पंच सदस्य अलूना खातून, मोहम्मद हफीज, जाहिदुर रहमान और पूर्व वार्ड सदस्य इस्माइल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण की शुरुआत से ही अनियमितताएं हो रही हैं। संवेदक और उनके मुंशी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं पर रोक लगाने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग की है।