नूंह जिले के गांधी ग्राम घासेड़ा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर रियान पुत्र असलम 15 वर्षीय निवासी झाड़ा गांव है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अपनी बुआ के घर से गांव जा रहा था किशोर जानकारी के अनुसार रियान अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अपनी बुआ के घर घासेड़ा आया था। जब वह वापिस अपने गांव जा रहा था उसी दौरान दिल्ली अलवर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी की मोर्चरी में भेज दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने सड़क हादसों पर रोक लगाने और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया