नूंह में दूल्हे के साथ मारपीट:दूसरी शादी करने जा रहा था,पहली पत्नी के परिजनों ने किया हमला,11 पर FIR

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के शिकरावा गांव के समीप एक दूल्हे को बारात ले जाते समय कुछ लोगों द्वारा दूल्हे की वरना गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। दूल्हे पर हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसकी पहली पत्नी के परिजन थे। जिससे कुछ महीने पहले ही उसका तलाक हुआ था। आरोपियों ने दूल्हे के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दूल्हे की शिकायत के आधार पर 7 नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पांच साल पहले हुई थी पहली पत्नी की शादी ,चाल चलन ठीक नहीं होने से हुआ तलाक दूल्हे आदिल निवासी ढाड़ौला ने बताया कि उनकी पहली शादी पुन्हाना के पटाकपुर गांव से लगभग 5 साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी पर एक बच्चा भी हुआ था। लेकिन उनकी बीवी उनके पस रह रहे उनके भांजे को अपने अवैध संबंधों के चलते लेकर फरार हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पंचायत के माध्यम से अपनी पत्नी को लाकर अपना घर बसाने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी पत्नी ने उनके भांजे के साथ ही रहने की जिद करते हुए अपनी बात पर अड़ी रही, जिसके चलते उन्होंने अपनी बीवी की तलाक दे दिया। दूसरी दुल्हन लेने जा रहा था तो कर दिया हमला दूल्हे आदिल ने बताया कि सुडाका गांव में उनकी दूसरी शादी तय हो गई थी और वो शुक्रवार को अपनी बारात लेकर अपने गांव से सुडाका गांव जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वो शिकरावा गांव के समीप पहुंचे तो रस्ते में ही उनकी पहली पहली पत्नी के भाई ने लगभग दर्जन भर लोगों के साथ उनकी गाड़ी को घेरकर उनपर हमला कर दिया। जब गाडी का लॉक नहीं खुला तो उक्त आरोपियों ने गाड़ी के सीसे तोड़ दिए। दूल्हे ने बताया कि कीया और बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने अवैध हथियार, देसी कट्टा, लोहे का हथौड़ा और मोटरसाइकिल की चैन से हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की है। आरोप है कि बदमाशों ने देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करते हुए धमकी दी की अगर कुछ करोगे तो गोली मार देंगे। बारातियों के साथ भी की मारपीट दूल्हे के साथ मारपीट होती देख जब बारातियों ने उनको बचाने की कोशिश की तो बारातियों के साथ भी उन लोगों द्वारा मारपीट की गई। आरोप है कि दूल्हे आदिल के दोनों पैर पर हथौड़े और लाठी-डंडों से हमला किया। घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में पिनगवां सीएससी पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। फ़िलहाल पुलिस में शिकायत के आधार पर सहजाद, असरफ, अरसद, इकबाल , आबिद, इरशाद और इरफान सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *