हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पथराली में बिजली चोरी की जांच के लिए गई बिजली विभाग की टीम पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने पुलिस को शिकायत दी है। आरोप है कि आरोपियों ने बिजली कर्मचारी से एक फोन और डायरी भी छीन ली। बिजली कर्मचारियों से मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई से मोबाइल फोन और डायरी छीनी पुलिस को दी शिकायत के अनुसार जे.ई. जाहिद हुसैन, एएफएम चंदर सेन, एएलएम साबिर, तुलाराम, बलबीर, रामनिवास और बोलेरो चालक तुफैल बिजली चोरी की जांच के लिए गांव पथराली पहुंचे थे। टीम को घेरकर की हाथापाई जांच के बाद जब टीम वहां से लौट रही थी, तभी मुबारिक पुत्र हमीद, उसकी पत्नी, जफरूदीन पुत्र अब्दुल, उसकी पत्नी और दो बेटे, हबीब पुत्र हजीदा, ताहिर पुत्र अब्दुल और राहुल पुत्र शोदान ने टीम को घेर लिया और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान जेई से डायरी और मोबाइल फोन छीन लिया गया, झगड़े में एएलएम साबिर को गंभीर चोटें आईं। दोबारा गांव में आने पर मार देंगे आरोपियों ने डंडों और पत्थरों से हमला किया, जिससे बोलेरो गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग की टीम को धमकी दी है कि दोबारा आने पर जान से मार देंगे। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भय का माहौल है। मामले में एसडीओ बिजली वितरण निगम लिमिटेड फिरोजपुर झिरका घनश्याम दास ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।