नूंह में सड़क हादसे में दादी–पोती की मौत:बच्ची को दवा दिलाने गए थे मां-बेटा; लघुशंका को रुके, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र में शिकरावा-पुन्हाना रोड़ पर सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये लोग बीमार बच्ची को दवाई दिलवाकर घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में गांव गुलालता के पास ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ट्रैक्टर नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान की कोशिश कर रही है। घायल की हालत गंभीर है। उसकी 2 महीने बाद शादी होनी है। बिछौर थाना क्षेत्र के गांव बिकटी का रहने वाला असफाक (20) अपनी बीमार भतीजी अलीसा (6) को दवाई दिलवाने के लिए नूंह लेकर आया था। असफाक के साथ उसकी मां असरी (50) भी थी। ये तीनों बाइक पर सवार थे। वापस लौटते समय रास्ते में बच्ची ने लघुशंका की बात कही तो असफाक ने सड़क किनारे बाइक रोक दी। असरी अपनी पोती अलीशा को लघुशंका करवाने लगी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से हुए घायल हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए तथा बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों घायलों अस्पताल पहुंचाया। तीनों की गंभीर हालत के चलते इन्हें शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॅालेज नलहड़ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अलीशा की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि असरी ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। गंभीर घायल अशफाक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्ची और महिला के शव परिजनों को सौंपे बताते हैं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया। बच्ची अलीसा के अब्बा हारिश अपनी अम्मी व बेटी की लाश पोस्टमॉर्टम के बाद घर लेकर पहुंचा तो परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के दादा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनके अनुसार हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान कर ली गई है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। असफाक की हालत गंभीर है और उसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अशफाक की शादी दो महीने बाद होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *