मौसम विभाग द्वारा 4 जुलाई से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं कि कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। साथ ही अपने विभागीय कर्मचारियों को भी मुख्यालय पर रखना सुनिश्चित करें। किसी विकट परिस्थितियों में यदि किसी कर्मचारी को छुट्टी दी जाती है तो उसके बारे में उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें। इसमें किसी प्रकार के कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 4 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मौसम विभाग ने घोषणा की है कि 4 जुलाई से 9 जुलाई तक जिले में भारी बारिश की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें अधिकारी ही नहीं कर्मचारियों को भी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित किया गया है। डीसी ने अपने आदेशों में स्पष्ट कहा है इस मामले में किसी विभाग ने किसी प्रकार कोताही पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आपदा प्रबंधन, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पंचायत व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अलावा शहरी निकाय विभाग को विशेष रूप से अलर्ट और मुस्तैद करने के आदेश जारी किए हैं। इस बारे में हरियाणा सरकार के आदेश भी जारी हुए हैं।