हरियाणा की नूंह पुलिस ने महाराष्ट्र में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रकम लूटने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जकरिया निवासी बुखाराका जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस से प्राप्त इनपुट और उनके सहयोग के आधार पर नूंह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जकरिया को धर दबोचा । गिरफ्तारी के बाद आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया गया। महाराष्ट्र में एटीएम लूट की वारदात को दिया अंजाम आरोपी से एक आर्टिगा कार भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र में एक एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने वाला जकरिया लंबे समय से वांछित था। नूंह पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर समन्वय बनाए रखा और आरोपी को पकड़ा गया।