नूरपूर पुलिस ने बिहार से पकड़ा साइबर ठग:3.56 लाख रुपए का किया ऑनलाइन फ्राड; कोर्ट से रिमांड पर लेंगे

हिमाचल के कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नूरपुर के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 56 हजार 799 रुपए की रकम ऑनलाइन धोखाधड़ी करके निकाल दी थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा जिले के खेतलपुरा निवासी अजीत कुमार पुत्र कांता पासवान के तौर पर हुई है। आरोपी को बीते कल ही गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी से दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के राज खुल सकते है। पुलिस को 8 अप्रैल को मिली शिकायत: SP एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जसूर निवासी कुलदीप राज गुप्ता ने 8 अप्रैल 2025 को थाना नूरपुर में शिकायत दी थी। इनकी शिकायत पर BNSS की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। विशेष टीम ने खेतलपुरा से किया गिरफ्तार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम ने कई राज्यों में दबिश दी। आखिरकार बीते कल उसे बिहार के खेतलपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *