लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब कॉलेज में 10,11 और 12 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इससे पहले 7, 8 और 9 जुलाई प्रस्तावित की गई थी। मगर, लखनऊ विश्वविद्यालय से कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तारीख का टकराव हो रहा था। जिससे इसमें बदलाव करना पड़ा। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव करने के साथ ही आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला हुआ। अब कॉलेज में UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे। पहले इसके लिए लास्ट डेट 30 जून निर्धारित की गई थी। काउंसिलिंग शेड्यूल भी हुआ अपलोड प्राचार्य प्रो.देवेंद्र सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग का कार्यक्रम कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। UG के सभी विषयों की काउंसिलिंग 15 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी। इसमें छात्रों को अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जारी हुआ नया शेड्यूल 10 जुलाई – बीए, बीएससी गणित, बीवॉक, (हॉस्पिटल मैनेजमेंट), बीवॉक (होटल मैनेजमेंट), बीवॉक (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी), बीवॉक (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी), बीवॉक (फिजियोथेरेपी) की प्रवेश परीक्षा होगी। 11 जुलाई – बीकॉम और बीएससी बायो ग्रुप की प्रवेश परीक्षा होगी। 12 जुलाई – बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीवॉक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेस), बीबीए, बीबीए (डिजिटल बिजनेस), बीवॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंस) और बीएजेएमसी की प्रवेश परीक्षा होगी।