भास्कर न्यूज | जालंधर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में स्टेट लेवल आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें आर्चरी की 9 टीमों के 55 खिलाड़ियों ने अंडर 14,17, 19 कैटेगरी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ऑब्जर्वर राजवीर सिंह कंग डीएवी पब्लिक स्कूल कोटकपूरा उपस्थित हुए, उनके साथ स्कूल प्रिंसीपल डॉ. रश्मि विज ने स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की। अंडर-14 आयु वर्ग में लड़कों में विजेता डीएवी पब्लिक स्कूल भूपेंद्र रोड, रनर अप डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगरावां और द्वितीय रनर अप एसजीजे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिपुरा रहा। अंडर-14 आयु वर्ग में लड़कियों में विजेता डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगरावां, रनर-अप डीएवी पब्लिक स्कूल भूपेंद्र रोड, द्वितीय रनर-अप एसजीजे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिपुरा रहा। अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों में विजेता, बाबू बृश भान डीएवी स्कूल मोनक, रनर-अप डीएवी ग्लोबल स्कूल चिनार बाग, द्वितीय रनर-अप एलआरएस डीएवी पब्लिक स्कूल अबोहर रहा। अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों में विजेता पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर कैंट, रनर-अप डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगरावां, द्वितीय रनर-अप एसजीजे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिपुरा रहा। अंडर-19 आयु वर्ग में लड़कों में विजेता पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर कैंट, रनर-अप बाबू बृश भान डीएवी स्कूल मोनक, द्वितीय रनर-अप एलआरएस डीएवी पब्लिक स्कूल अबोहर रहा। अंडर-19 लड़कियों में विजेता एसजीजे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिपुरा, रनर अप पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर कैंट, विजेता खिलाड़ियों को प्रिंसीपल ने पुरस्कृत किया।